21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इलाज के दौरान कर्मी की मौत, मुआवजा को लेकर बिजली आपूर्ति ठप

इलाज के दौरान कर्मी की मौत, मुआवजा को लेकर बिजली आपूर्ति ठप

35 घंटे तक केदला क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बाधित रही, नियुक्ति पत्र के बाद मामला हुआ शांत केदला. वेस्ट बोकारो ओपी क्षेत्र अंतर्गत केदला दो नंबर में बिजली मरम्मत कार्य के दौरान रविवार को करंट से दो सीसीएल के मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गये थे. इलाज के दौरान रांची के एक अस्पताल में सीसीएलकर्मी तिलक रविदास की मौत हो गयी. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण और विभिन्न दलों के नेता मृतक के आश्रितों को नौकरी सहित मुआवजा देने की मांग को लेकर बिजली आपूर्ति ठप कर दी. करीब 35 घंटे तक केदला क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित रही. आंदोलनकारियों ने इसकी जानकारी सीसीएल के वरीय प्रबंधन को दी. प्रबंधन ने मृतक के पुत्र आकाश कुमार दास को सोमवार की शाम 5:30 बजे नियुक्ति पत्र दिया. मृतक को परिजनों को सीसीएल से मिलने वाले विभिन्न लाभ देने की बात प्रबंधन ने कही. इसके बाद मामला शांत हुआ. डीजीएमएस की टीम भी घटनास्थल पहुंची और मामले की छानबीन की. गौरतलब हो कि सीसीएल की केदला भूगर्भ परियोजना में कार्यरत सीसीएल कर्मी बसंतपुर निवासी उमेश महतो और तापीन के 42 नंबर निवासी तिलक रविदास केदला दो नंबर में ट्रांसफॉर्मर व 11 हजार बिजली की तार मरम्मत कर रहे था. इसी बीच ट्रांसफॉर्मर में बिजली का करंट आ गया. इससे दोनों घायल हो गये. तिलक रविदास की हालत गंभीर बतायी जा रही थी. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel