गोला. गोला प्रखंड के कमता स्थित ब्रह्मपुत्र मैटेलिक लिमिटेड (बीएमएल) के रैयत मजदूरों की मांगों को लेकर प्रबंधन के साथ वार्ता हुई. इसमें विधायक ममता देवी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल, बरियातू पंचायत मुखिया राजकुमार साव एवं जेएलकेएम के नेता देवानंद महतो शामिल थे. इस दौरान रैयत मजदूरों ने विभिन्न मांगों को प्रबंधन के समक्ष अपना पक्ष रखा. इसमें प्लांट में काम करने वाले जमीन दाताओं को प्रतिमाह 20 हजार रुपये वेतन, रैयत के बच्चों को आइटीआइ, बीटेक सहित डिप्लोमा का खर्च वहन करने, ओपीडी, चिकित्सालय व बिजली की मांग, पांच वर्ष से अधिक समय तक कंपनी में काम करने वालों को स्थायी नौकरी, कंपनी में नौकरी करने वाले रैयत मजदूर की मृत्यु होने पर परिजन को नौकरी देने की मांग की गयी. इस पर प्रबंधन ने कुछ मांगों पर सहमति व्यक्त की. कुछ मांगों पर नीतिगत फैसला लेने का आश्वासन दिया. मजदूरों का कहना था कि पूर्व निर्धारित समय के अनुसार यह वार्ता हो रही है. प्रबंधन को इस पर ठोस निर्णय लेना होगा. इस बात को लेकर दोनों ओर से बातचीत हुई, लेकिन सहमति नहीं बनने के कारण वार्ता विफल रही. विधायक ममता देवी ने प्रबंधन से रैयत मजदूरों की उचित मांगों पर सकारात्मक पहल करने की अपील की. मौके पर सीओ समरेश प्रसाद भंडारी, प्रबंधन की ओर से नये निर्देशक मनीष पेरिवाल, अंजनी सिंह, रमेश शर्मा, बीके सिंह मौजूद थे. 19 मई को रैयत मजदूरों ने फैक्ट्री गेट को कर दिया था जाम : गौरतलब हो कि प्रबंधन बदलने की जानकारी मिलने के बाद 19 मई को रैयत मजदूरों ने फैक्ट्री गेट को जाम कर दिया था. इससे कंपनी का काम ठप हो गया था. तब से कंपनी का उत्पादन बंद है. 24 मई को सीओ की मौजूदगी में प्रबंधन के साथ समझौता हुआ था. इसके अनुसार ट्रांसपोर्टिंग का काम चालू करने का निर्णय लिया गया था. रैयत मजदूरों की मांगों को लेकर वार्ता की सहमति बनी थी. बताया जाता है कि कंपनी के दो निदेशक बदलने के बाद कंपनी में रैयत मजदूरों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. कंपनी के अध्यक्ष कैलाश चंद्र लोहिया एवं निदेशक बजरंग लोहिया ने कहा कि बीएमएल के सभी कर्मचारी -ठेकेदार लोहिया ग्रुप आफ कंपनी के स्वामित्व में हैं और आगे भी रहेंगे. इसमें नये निदेशक अभिषेक कनोडिया एवं मनीष पेरिवाल को बोर्ड में नियुक्त किया गया है. तत्काल प्रभाव से अर्श साहू एवं कुमुद प्रसाद साहू को निदेशक मंडल से हटा दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है