चितरपुर. बकाये प्रोत्साहन राशि समेत अन्य मांगों को लेकर रामगढ़ जिला के सभी कृषक मित्र अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. इससे पूर्व, सभी कृषक मित्र आत्मा के परियोजना निदेशक प्रवीण कुमार को ज्ञापन सौंपा. इसमें कहा गया है कि कृषक की प्रोत्साहन राशि केवल एक हजार प्रतिमाह है. यह सम्मानजनक नहीं है. इसके बावजूद पिछले कई महीनों से सभी कृषक मित्रों को प्रोत्साहन राशि सही से नहीं मिल पायी है. इसके कारण कृषक मित्रों की स्थिति दयनीय हो गयी है. जिला कृषक मित्र अध्यक्ष सतीश कुमार ने बताया कि मांगों के समाधान के लिए कई बार सरकार से कही गयी, लेकिन कोई पहल नहीं की गयी. इसके कारण ही हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया है. ज्ञापन सौंपने वालों में सुबेश्वर महतो, सतीश कुमार, हरी महतो, दिलीप कुमार महतो शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है