प्रतिनिधि, गोला गोला प्रखंड के कमता स्थित सीपीसी इंटर कॉलेज सभागार में शुक्रवार को शासी निकाय की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने की. बैठक में विधायक ममता देवी, जैक प्रतिनिधि रामगढ़ के एसडीओ अनुराग तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम कुमारी, प्रभारी प्राचार्य संजय कुमार महतो, शिक्षक प्रतिनिधि ज्ञानी महतो, शिक्षाविद जलेश्वर महतो शामिल थे. इस दौरान सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी को अध्यक्ष एवं पार्षद जलेश्वर महतो को सचिव बनाया गया. वहीं, दूसरी ओर विधायक ममता देवी ने इनके चयन का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि कॉलेज शिक्षा का मंदिर है, लेकिन इसे राजनीति का मंच बना दिया गया है. उन्होंने कहा कि शासी निकाय की विशेष बैठक आयोजित की गयी थी. इसमें शासी निकाय में शिक्षाविद, अध्यक्ष और सचिव के पदों का चुनाव सर्वसम्मति से करने का प्रस्ताव था. विधायक ने कहा कि शिक्षाविद पद के लिए टोनागातू निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार मेहता एवं उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरियातू के सेवानिवृत्त शिक्षक मथुर महतो के नाम का सुझाव दिया था. परंतु इस पर सर्वसम्मति नहीं बनने के बावजूद मनचाही प्रक्रिया अपना कर शिक्षाविद का चयन कर लिया गया. चयन प्रक्रिया के विरोध में विधायक बैठक से बीच में ही निकल गयी. उन्होंने कहा कि कॉलेज को झारखंड सरकार से अनुदान प्राप्त होता है. इसलिए यहां पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना सरकार के प्रतिनिधियों का दायित्व है. उन्होंने आरोप लगाया कि पूर्व से ही कुछ व्यक्तियों द्वारा निजी हितों के लिए कॉलेज का संचालन मनमाने ढंग से किया जा रहा है. उन्होंने पुन: शासी निकाय का चुनाव पारदर्शी एवं लोकतांत्रिक प्रक्रिया से करने की मांग की. गौरतलब हो कि पूर्व में इस कॉलेज में हुई शासी निकाय की बैठक में भी शिक्षक प्रतिनिधि सहित अन्य के चुनाव में विधायक ने आपत्ति दर्ज की थी. इसके कारण फिर से चुनाव कराया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है