24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

श्रद्धांजलि सभा में कई मंत्री, सांसद और विधायक हुए शामिल

पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई भरत कपूर के श्राद्धकर्म के अवसर पर सोमवार को मुरुबंदा स्थित पैतृक आवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया.

फोटो फाइल : 14 चितरपुर ई – मृतक की पत्नी को ढांढस बंधाती कल्पना मुर्मू सोरेन फोटो फाइल : 14 चितरपुर एफ – श्रद्धांजलि देने विधानसभा अध्यक्ष पहुंचे मुरुबंदा :- श्राद्धकर्म में शामिल हुए राज्यभर से नेता, कार्यकर्ता चितरपुर. पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई भरत कपूर के श्राद्धकर्म के अवसर पर सोमवार को मुरुबंदा स्थित पैतृक आवास में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिसमें राज्य के स्पीकर, मंत्री, सांसद, विधायक सहित कई गणमान्य लोगों ने पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इस दौरान झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो, मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, मंत्री दीपक बिरुआ, सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन, मांडू विधायक निर्मल महतो उर्फ तिवारी महतो, विधायक उमाकांत रजक, झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव विनोद कुमार पांडेय, पूर्व मंत्री सत्यानंद भोगता, पूर्व सांसद रवींद्र पांडेय, केंद्रीय सदस्य नीरू शांति भगत, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, हजारीबाग जिलाध्यक्ष संजीव बेदिया, बोकारो जिलाध्यक्ष रतन लाला मांझी, केंद्रीय सदस्य राजकुमार महतो, सोनाराम मांझी, जानकी यादव के अलावा पार्षद धनेश्वर महतो उर्फ डीएम, मुखिया किशुन राम मुंडा, अमृतलाल मुंडा, सुधीर मंगलेश, युगेश महतो, विनय मुन्ना, मनोज कुमार महतो, नागेश्वर चौधरी, आलम अंसारी सहित हजारों लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया. उधर, रामगढ़ उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज, एसपी अजय कुमार, डीडीसी आशीष अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel