..सुबह से ही गोलबंद हो गये थे समर्थक, केंद्र सरकार के खिलाफ कर रहे थे नारेबाजी रामगढ़. भाकपा -माले रामगढ़ इकाई व झामस ने आम हड़ताल में बुधवार को भागीदारी की. माले व झामस कार्यकर्ताओं ने मुख्य सड़क पर मार्च निकाला. यह मार्च एनएच 33 में माले कार्यालय से शुरू होकर मुख्य मार्ग का भ्रमण करते हुए सुभाष चौक पहुंचा. इसके बाद सुभाष चौक पर सड़क को जाम कर दिया. भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य भुनेश्वर बेदिया व देवकीनंदन बेदिया ने कहा कि श्रम संहिता लागू होने से पहले से ही स्थायी नौकरी का ठेकाकरण, मौजूदा श्रम कानूनों के बड़े पैमाने पर उल्लंघन, ठेका आउटसोर्सिंग, अनुबंध, अभी तक कानूनी रूप से अपरिभाषित श्रमिकों के अधिकारों पर हमला किया गया है. पार्टी के लोग केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे. झारखंड ग्रामीण मजदूर सभा (झामस) जिलाध्यक्ष बिगेंद्र ठाकुर ने कहा कि मनरेगा मजदूरों को दो सौ दिन काम की गारंटी मिलनी चाहिए. एआइसीसीटीयू ( एक्टू) के अमल कुमार ने कहा कि कामगारों के विरोध के कारण चार श्रम संहिताओं को अभी तक सरकार लागू नहीं कर सकी है. मौके पर जिला सचिव हीरा गोप, भुनेश्वर बेदिया, देवकीनंदन बेदिया, नरेश बड़ाइक, करमा मांझी, कांति देवी, जयनंदन गोप, देवानंद गोप, जयवीर हंसदा, रामसिंह मांझी, सुनंदा देवी, फूलमनी देवी, सुनीता, ललिता देवी, महादेव मांझी, बृजनारायण मुंडा, पवन कुमार यादव, सोहन बेदिया, नागेश्वर मुंडा, भुनेश्वर बेदिया, उमेश बेदिया, विजय मुंडा, मेघलाल बेदिया, जगन बेदिया, दशाराम मांझी, ब्रह्मदेव मुर्मू, मनोज मांझी, समनारायण महतो, रीता देवी, मुनिया देवी, मदन प्रजापति, हीरोलाल मुंडा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है