21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बड़काचुंबा : पूजा व आरती के बाद भगवान जगन्नाथ गये मौसीबाड़ी

बड़काचुंबा : पूजा व आरती के बाद भगवान जगन्नाथ गये मौसीबाड़ी

गिद्दी. बड़काचुंबा गांव के विष्णुधाम पहाड़ पर शुक्रवार को भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गयी. भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र के विग्रहों को रथ पर बैठा कर श्रद्धालु खींच कर मौसीबाड़ी ले गये. आज से नौवें दिन बाद यहां रथ यात्रा निकाली जायेगी. रथ यात्रा के पीछे-पीछे कई श्रद्धालु चल रहे थे. सुबह में पुजारी किनू भगत, मनोज सोरेन ने प्रथम भोग, द्वितीय भोग, अपराह्न में खिचड़ी व खीर भोग लगाया. पूजा के बाद अन्य धार्मिक कार्यक्रम किये गये. पुजारी किनू भगत ने बताया कि यहां पर पिछले 106 वर्षों से रथ यात्रा निकाली जा रही है. हमारे पूर्वज ने ही यहां पर रथ यात्रा की शुरुआत की थी. मौसीबाड़ी में पूजा व आरती के बाद भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा व भाई बलभद्र को रखा गया. पूजा के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन मांडू विधायक निर्मल महतो ने किया. सरना बैंड म्यूजिकल ग्रुप के गायक मजबूल खान, अनिल मुंडा, राजेश राज, राजू सिंह, सरस्वती ने अपने गीतों से लोगों का मनोरंजन किया. जिया, सोना टोप्पो, काजल रानी ने नृत्य प्रस्तुत किया. इस अवसर पर जिप सदस्य दयामंती देवी, मुखिया करण कुमार बेदिया, राजेंद्र कुमार प्रसाद उर्फ राजू,, जयवीर हांसदा, तोकेश सिंह, खेमलाल यादव, ज्योतिंद्र प्रसाद साहू, सुरेंद्र कुमार, अनिल टुडू, संजीत, लक्ष्मण महतो, सुनील, राजू कुमार बेदिया, नरेश गंझू, विनोद महतो, सुरेंद्र महतो, रतन मांझी, सुनील बेदिया, दिलीप टुडू, राजू, राजेश वास्के, वृजलाल महतो, सिकंदर बेदिया, प्रदीप सोरेन, सुरेश बेदिया, गोपाल बेदिया, सुरेश मांझी, श्रवण टुडू, चंदन, कामेश्वर महतो, अमर बेदिया, जितेंद्र बेदिया, निर्मल टुडू, मनेंद्र, रामदेव मांझी, मनाराम मांझी, मानकी टुडू, लक्ष्मण महतो उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel