शिव शक्ति सेवा समिति ने किया खीर का वितरण
कुजू. श्रद्धालुओं के बीच आस्था और सेवा भाव को लेकर सावन के पहले सोमवारी के अवसर पर शिव शक्ति सेवा समिति टूटी झरना मंदिर ने प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रूप में हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल, विशिष्ट अतिथि मांडू विधायक तिवारी महतो शामिल हुए. मुख्य अतिथि सांसद श्री जायसवाल ने कहा सावन का महीना बड़ा ही पवित्र महीना होता है. इसमें खास तौर पर कण-कण में बसने वाले भगवान भोले शंकर की पूजा अर्चना पूरे महीना भर होता है. हम ईश्वर से कामना करते हैं कि सभी भक्तजनों पर अपना आशीर्वाद बरसाएं, ताकि वे लोग इसी तरह सेवा भाव करते रहें. इस अवसर पर समिति के प्रो खिरोधर प्रसाद साहू, राजू चतुर्वेदी, रंजीत कुमार सिन्हा, संजय शाह, बीरबल प्रसाद, नरेश प्रसाद साहू, आशीष चौधरी, उमेश प्रसाद, उपेंद्र सिंह, पवन साहू, विक्रम सिंह राठौर, तारा प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, रतन यादव, निर्मल करमाली, अर्जुन यादव, प्रवीण सोनू, छोटन सिंह, सुनील प्रसाद साहू, राजीव रंजन सिन्हा, मुकेश शाह, रंजीत प्रसाद, डबलू सिंह, धनंजय पुटूस समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है