खूटकटीदार व्यवस्था को लेकर अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में होनी थी वार्ता. गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र के कोरांबे गांव के सैकड़ों लोगों को नोटिस देकर मंगलवार को अंचल कार्यालय बुलाया गया था. इसमें मुंडारी खूटकटीदार व्यवस्था को लेकर अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में वार्ता होनी थी. बैठक में खुद अपर समाहर्ता नहीं पहुंचे. इसके कारण बैठक नहीं हो पायी. इससे लोगों में आक्रोश देखा गया. लोगों ने कहा कि गोला अंचलाधिकारी द्वारा नोटिस देकर हम लोगों को बुलाया गया था. इसमें अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में वार्ता होनी थी. पदाधिकारी के नहीं पहुंचने के कारण वार्ता नहीं हो पायी. लोगों ने कहा कि हम लोगों ने जिला में आवेदन दिया था. इसमें खाता एक से 115 रकबा 3386.68 एकड़ जमीन की ऑनलाइन इंट्री एवं रजिस्टर टू पंजी में जमीनदार के नाम दर्ज होने से संबंधित आपत्ति थी. लोगों ने बताया कि जमीनदार के नाम पर जमीन की एंट्री की गयी है. हम लोगों के नाम पर कोई एंट्री नहीं है. इस वजह से हम लोगों को काफी परेशानी होती है. हालांकि, सीओ समरेश प्रसाद भंडारी से प्रतिनिधिमंडल ने अपनी बातों को रखा. ग्रामीणों का कहना है कि कोरांबे मौजा में मुंडारी खूटकटीदार के तहत जमीन की रसीद जमीनदार द्वारा काटी जा रही है. लोगों ने बताया कि हम लोग इस संबंध में कई बार जिला अधिकारी एवं अंचल अधिकारी सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से मिल कर समस्या का समाधान करने की अपील कर चुके हैं. अभी तक इस पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया जा सका है. अगली बैठक की तिथि तय होने पर दी जायेगी लोगों को जानकारी : सीओ ने कहा कि जिला अधिकारियों के आदेश पर रैयतों के साथ बैठक बुलायी गयी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से अपर समाहर्ता के बैठक में नहीं आने से बैठक को स्थगित किया गया. अगली बैठक की तिथि तय होने के बाद लोगों को जानकारी दे दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है