23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हाथियों से बचाव के लिए हमार हाथी एप डाउनलोड करें : विधायक

हाथियों से बचाव के लिए हमार हाथी एप डाउनलोड करें : विधायक

प्रतिनिधि, गोला गोला प्रखंड के फुटबॉल मैदान पूरबडीह में वन विभाग ने मुआवजा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक ममता देवी ने कहा कि इस क्षेत्र के लिए जंगली हाथियों का उत्पात बड़ी समस्या बन गयी है. आये दिन क्षेत्र से हाथी से जान माल, फसल व मकान नुकसान पहुंचाने की शिकायत मिलती है. उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर उचित कदम उठाने की अपील की. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने हमार हाथी नामक एप बनाया गया है. इसे डाउनलोड करने से 20 किलोमीटर के दायरे तक कहीं पर भी जंगली हाथी रहेंगे, तो इसकी जानकारी लोगों को मिल जायेगी. इससे लोगों का बचाव हो सकता है. डीएफओ नीतीश कुमार ने बताया कि सरकार ने हाथियों से जान -माल नुकसान पहुंचाने पर चार लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है. फसल एवं मकान क्षति पर भी मुआवजा दिया जाता है. उन्होंने लोगों को क्षेत्र में हाथी पहुंचने पर इसकी तुरंत सूचना वन विभाग के अधिकारियों को देने की अपील की. इस दौरान 23 लाभुकों के बीच सात लाख 10 हजार रुपये मुआवजा राशि चेक का वितरण किया गया. हाथियों से बचाव को लेकर टॉर्च व मिर्ची पैकेट का वितरण किया गया. इससे पूर्व, सिद्धार्थ इंटरनेशनल एकेडमी में पूरबडीह के छात्र-छात्राओं ने विधायक का स्वागत किया. मौके पर रेंजर राकेश कुमार सिंह, मुखिया प्यारेलाल महतो, अलका महतो, जीतलाल टुडू, मुखिया प्रतिनिधि सुरेश कुमार रजक, त्रिलोचन प्रजापति, मो जावेद, विशाल करमाली, संतोष सोनी, मनोज कुमार कोटवार, गौरीशंकर महतो, संजय पटेल, परमेश्वर महथा, वनरक्षी मनीष कुमार शर्मा, शिवशंकर कुमार, योगेंद्र कुमार, दीपक कुमार सिन्हा, दीपक कुमार, अजय करमाली, देव कुमार महतो, लालजी सोरेन, दिनेश्वर महतो मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel