वेतन नहीं मिलने से हड़ताल पर हैं कर्मचारी. पतरातू. पतरातू लेक रिसोर्ट में पिछले एक सप्ताह से मोटर बोट का संचालन पूरी तरह बंद है. यहां के कर्मचारी वेतन नहीं मिलने के कारण हड़ताल पर चले गये हैं. इससे मोटर बोट संचालन बाधित हुआ है. दरअसल, मोटर बोट की सैर कराने का काम गुजरात की कंपनी एंटार्कटिका को मिला था. आलम यह है कि कंपनी ने कुंभ मेले में भेजी गयी बोट्स को अब तक वापस नहीं मंगवाया है. वर्तमान में लेक रिसोर्ट में जो भी मोटर बोट्स संचालित है, वह केवल पर्यटन विभाग का है. सूत्रों के अनुसार, कंपनी के पास यहां मात्र एक मोटर बोट मौजूद है. इतना ही नहीं, पिछले कुछ दिनों से मोटर बोट का संचालन भी बंद है. पर्यटकों को बोटिंग की सुविधा नहीं मिल पा रही है. हड़ताली कर्मियों का कहना है कि उन्हें अब तक न तो पीएफ मिला है, न ही इएसआइ कार्ड जारी किया गया है. इसके विरोध में कार्य बहिष्कार किया गया है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि पर्यटन विभाग को इस स्थिति पर जल्द कार्रवाई करनी चाहिए, ताकि पतरातू लेक रिसोर्ट की छवि व पर्यटन पर बुरा असर न पड़े. इस संबंध में रिसोर्ट के प्रबंधक ने बताया कि उन्हें भी सूचना मिली है कि बोट क्लब एक हफ्ते से बंद है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है