21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लीड…राम..मुहर्रम का जुलूस शांति और सौहार्द के साथ संपन्न

शहर में रविवार को मुहर्रम की दशमी के अवसर पर पारंपरिक ताजिया जुलूस पूरे सम्मान के साथ निकाला गया.

कत्ल-ए-हुसैन अस्ल में मर्ग-ए-यजीद है…

फोटो फाइल 6आर-10- जुलूश में शामिल पदाधिकारी का स्वागत करते रामनवमी महासमिति के पदाधिकारी. फोटो फाइल 6आर-11- ताजिया के साथ जुलूश में शामिल लोग. फोटो फाइल 6आर-12- गोलपार का ताजिया, फोटो फाइल 6आर-13-आजाद मुहल्ला गाेलपार का ताजिया, फोटो फाइल 6आर-14- नईसराय का ताजिया, फोटो फाइल 6आर-15- खेल करतब दिखाते युवक.

रामगढ़. शहर में रविवार को मुहर्रम की दशमी के अवसर पर पारंपरिक ताजिया जुलूस पूरे सम्मान के साथ निकाला गया. इस अवसर पर इमाम हसन और हुसैन की शहादत को याद करते हुए शहर के विभिन्न मोहल्लों और नईसराय इलाके की मुहर्रम कमेटियों ने जुलूस में भाग लिया. ताजिया, निशान और झंडों के साथ निकले इस जुलूस ने शहर की गलियों में एक भावनात्मक वातावरण उत्पन्न कर दिया. जुलूस की शुरुआत सुबह से हुई और यह निर्धारित मार्गों से होते हुए शाम तक अपने-अपने मोहल्लों में लौट गया. कर्बला इमामबाड़ा में फतेहाख्वानी की गयी. जहां सभी अखाड़ों ने ताजिया शामिल हुए. जुलूस में कत्ल-ए-हुसैन अस्ल में मर्ग-ए-यजीद है… जैसे धार्मिक नारों की गूंज चारों ओर सुनाई दी, जिससे माहौल पूरी तरह से इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद में डूबा रहा.

जुलूस में युवाओं ने ढोल-ताशे की धुन पर अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन भी किया, जो परंपरा का हिस्सा रहा है. इस दौरान शहर के विभिन्न सामाजिक संगठनों ने श्रद्धालुओं के लिए पेयजल और शरबत की व्यवस्था की. बगड़िया कॉम्प्लेक्स के समीप बगड़िया ब्रदर्स द्वारा विभिन्न मुहर्रम कमेटियों का स्वागत किया गया और शरबत वितरित किया गया. समाजसेवी कमल बगड़िया ने फूल वर्षा कर सभी अंजुमनों और कमेटी पदाधिकारियों का अभिनंदन किया.

श्रीश्री रामनवमी महासमिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र साव भोपाली के नेतृत्व में भी मुहर्रम कमेटियों का स्वागत किया गया. इस अवसर पर आशीष कुमार सिन्हा, दीपक साहू, रोहित सोनी, सौरभ गुप्ता, बडू साव और सुनील जीएस जैसे प्रमुख लोग उपस्थित रहे.

मुहर्रम के इस जुलूस में कई कमेटियों के पदाधिकारी सक्रिय रूप से शामिल रहे. सौदागर मुहल्ला मुहर्रम कमेटी से रिजवान, युसूफ पठान, अयान, इमरान अंसारी, अमन खान और मुमताज मंसूरी प्रमुख थे. गोलपार कमेटी से ग्यास खान, खुर्शीद आलम कुरैशी, अनवर मलिक, रईस खान और बाजूलहक खान शामिल हुए. कोयरी टोला के स्थायी ताजिया से जिलानी खान, मो. रियाज और मो. सबीर आलम ने भाग लिया. नईसराय मुहर्रम कमेटी के शेख अरशद रजा, फारूक अली, आसिफ इकबाल, एजाज अहमद, मो. कलीम, मो. गुलजार, मो. सोनू और अन्य सदस्य भी सक्रिय रहे.

गोलपार कर्बला मुहर्रम कमेटी के निजामुद्दीन, जमील अहमद कुरैशी, जुगनू कुरैशी, शहजाद खान, दानिश कुरैशी और सलाउद्दीन अंसारी जैसे प्रमुख सदस्य भी जुलूस में शामिल हुए. नगर परिषद क्षेत्र की गंडके कमेटी से सलीम अंसारी और कोठार कमेटी से मो. फरीद अंसारी, असीम अंसारी, मो. वसीम और अख्तर अंसारी ने भाग लिया. इसके अतिरिक्त अरगड्डा, पुरनी मंडप और हुहुआ पारडीह की गैर-लाइसेंसी कमेटियों ने भी परंपरा का निर्वहन किया.

रामगढ़ थाना क्षेत्र में कुल 13 लाइसेंसी और 3 गैर-लाइसेंसी मुहर्रम कमेटियां सक्रिय हैं. इन सभी ने मिलकर जुलूस को शांतिपूर्ण और गरिमामय ढंग से संपन्न कराया.

एसपी अजय कुमार के नेतृत्व में पूरे जिले में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे. एसडीपीओ परमेश्वर प्रसाद, डीएसपी चंदन वत्स, थाना प्रभारी पीके सिंह, एसआई उपेंद्र कुमार, अनिल सिंह, संतोष कुमार और संजय दुबे सहित पुलिस बल के जवान पूरे दिन मुस्तैद रहे. यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाये रखने के लिए ट्रैफिक थाना प्रभारी गजेंद्र पांडेय और उनकी टीम ने नईसराय चौक से लेकर शहर के प्रमुख चौराहों तक बेहतरीन कार्य किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel