रजरप्पा. मां छिन्नमस्तिका मंदिर स्थित भैरवी नदी में आजएक व्यक्ति नदी की धार में बह गया, लेकिन रजरप्पा मंदिर के पुजारी और दुकानदारों ने उसे बचा लिया. जानकारी के अनुसार, बिहार के नवादा जिले से एक व्यक्ति रजरप्पा में पूजा करने आया था. इसी बीच, वह भैरवी नदी में स्नान करने चला गया. उसे स्थानीय लोगों ने नदी में नहाने से मना किया. बावजूद नदी में चला गया और नदी की तेज धार में फंस गया. इसके बाद स्थानीय पुजारी व दुकानदारों ने कड़ी मशक्कत कर उसे रस्सी के सहारे बाहर निकाला. लोगों के अनुसार वह व्यक्ति नशे में था. बताते चले कि एक दिन पूर्व हजारीबाग के एक युवक नदी में डूब रहा था. उसे बचा लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है