चितरपुर. चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के सोंढ़ गांव में आयोजित पांच दिवसीय रुद्र महायज्ञ के तीसरे दिन बुधवार को भगवान शिव, माता पार्वती एवं पूरे शिव परिवार की प्रतिमाओं का बाजे-गाजे के साथ नगर भ्रमण कराया गया. प्रतिमाओं को सोंढ़, तेबरदगा, मारंगमरचा, चितरपुर रजरप्पा मोड़, सांडी में भ्रमण कराया गया. लोगों ने यज्ञ मंडप की परिक्रमा कर पूजा-अर्चना की. मंगलवार रात में अयोध्या के कथावाचक आचार्य नंद गोपाल ने प्रवचन दिया. यज्ञाचार्य पंकज शास्त्री के नेतृत्व में अमरेश, विनोद भार्गव, बादल शास्त्री, रवि शास्त्री, सुशांत शास्त्री द्वारा महायज्ञ कराया जा रहा है. मौके पर मुख्य यजमान धर्मेंद्र सिंह, भरत सिंह, उपेंद्र नारायण सिंह, मिथिलेश सिंह, पुष्यमित्र सिंह, प्रमोद सिंह, चंद्रदेव सिंह, रणधीर सिंह, पंकज सिंह के अलावे देवनारायण सिंह, पीएन सिंह, सुजीत सिंह, अजय जायसवाल, सुनील सिंह, दिलीप सिंह, सुलेंद्र सिंह, अवधकिशोर सिंह, राजदीप सिंह, शशि सिंह शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है