गोला. गोला प्रखंड क्षेत्र के चोकड़बेडा गांव में पीसीसी पथ निर्माण को लेकर शिलान्यास किया गया है, लेकिन पथ बनने से पूर्व ही एक व्यक्ति द्वारा रैयती जमीन बता कर पथ निर्माण को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में ग्रामीण एवं रैयत ने अलग-अलग आवेदन देकर जमीन की मापी करने की मांग की थी. बुधवार को सीओ समरेश प्रसाद भंडारी एवं विभागीय पदाधिकारी ने स्थल का निरीक्षण किया. ग्रामीणों ने बताया कि उक्त रोड में वर्ष 2009-10 में ही मनरेगा के तहत मिट्टी मोरम पथ निर्माण कार्य हो चुका है, लेकिन अब एक व्यक्ति द्वारा पथ निर्माण को बाधित करने का प्रयास किया जा रहा है. इस दौरान जमीन मापी के लिए दो दिनों का और समय ग्रामीणों से मांगा गया. इसपर ग्रामीण भड़क गये. ग्रामीणों ने कहा कि 15 दिन से पूर्व ही लिखित सूचना दी गयी थी. इसके बाद समय लेना उचित नहीं है. ग्रामीण सीओ से मामले का समाधान तुरंत करने की मांग कर रहे थे, लेकिन ग्रामीणों का विरोध होता देख सीओ वहां से निकल गये. जानकारी के अनुसार, गांवादेती से घसियागढ़ा नाला तक पीसीसी पथ का निर्माण कार्य की स्वीकृति हुई है, लेकिन इस पथ के डाडीडीह के पास कुछ दूर तक एक व्यक्ति द्वारा रैयती जमीन का हवाला देकर विरोध किया जा रहा है. मौके पर बरलंगा पुलिस सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है