रामगढ़. एशियन पेंट के अधिकृत प्रतिनिधि हेमंत भाटी व रामगढ़ पुलिस की संयुक्त टीम ने दीनबंधु नगर बिजुलिया के आवास से 100 से अधिक नकली एशियन पेंट की बाल्टी व नकली पुट्टी जब्त की है. टीम ने टीटू हार्डवेयर के गोदाम व घर से बरामद नकली पेंट व पुट्टी को रामगढ़ थाना लाया. इस संबंध में हेमंत भाटी ने बताया कि कंपनी को लगातार रामगढ़ में एशियन पेंट के नकली पेंट व पुट्टी बेचने की शिकायत मिल रही थी. इसी शिकायत पर कंपनी की टीम रामगढ़ आयी. कंपनी के प्रतिनिधि व रामगढ़ पुलिस ने दीनबंधु नगर में छापामारी की. इस दौरान एक घर के निचले तल्ले में नकली एशियन पेंट तैयार करने की सामग्री व उत्पाद बरामद किये गये. इससे सरकारी राजस्व व कंपनी को नुकसान पहुंच रहा था. रामगढ़ थाना में इसकी लिखित शिकायत की गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है