रामगढ़. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर गुरुवार को रामगढ़ समाहरणालय परिसर व सिदो -कान्हू मैदान में नमामि गंगे योजना के अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने की. इस अवसर पर वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार, उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा रवींद्र कुमार गुप्ता, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ प्रभात शंकर, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, पेयजल व स्वच्छता प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता सुरेंद्र कुमार दिनकर, पथ प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता राजीव रंजन सिंह मुंडा ने पौधरोपण किया. इस अवसर पर उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण हम सभी का सामूहिक दायित्व है. उन्होंने सभी से अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पौधा लगाने व उनकी नियमित देखभाल करने को कहा. वन प्रमंडल पदाधिकारी नीतीश कुमार ने कहा कि पेड़-पौधों व वनों का संरक्षण आवश्यक है. हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाकर आने वाली पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ व हरित वातावरण सुनिश्चित करना चाहिए. उप विकास आयुक्त रोबिन टोप्पो ने भी विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है