विकास किस्कू को गोल्डेन बूट, शिमल सोरेन को बेस्ट गोलकीपर, सूरज को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार
गिद्दी. बसरिया की टीम ने चार दिवसीय नमो फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया है. उसने रैलीगढ़ा को पराजित किया है. विजेता टीम के खिलाड़ी शिमल सोरेन को बेस्ट गोलकीपर व विकास किस्कू को गोल्डेन बूट, उपविजेता टीम के खिलाड़ी सूरज मुंडा को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार दिया गया. सांसद खेल महोत्सव के तत्वावधान में चार दिवसीय नमो फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रविवार को गिद्दी मैदान में बसरिया बनाम रैलीगढ़ा के बीच हुआ. बसरिया की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन किया और 2-0 से जीत हासिल की. फाइनल मैच के पूर्व रैलीगढ़ा बनाम बसरिया महिला फुटबॉल टीम के बीच प्रदर्शनी मैच खेला गया. इसमें रैलीगढ़ा ने 1-0 से जीत हासिल की. समापन समारोह के मुख्य अतिथि अरगड्डा महाप्रबंधक संजय कुमार झा, रैलीगढ़ा पीओ एएन सिंह ने विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया. विजेता टीम को 25000 व ट्राफी तथा उपविजेता टीम को 15000 व ट्रॉफी दी गयी. स्व मनोरमा देवी की स्मृति में उनके परिजन दिनेश सिंह ने प्रदर्शनी मैच के विजेता टीम रैलीगढ़ा को 3500 तथा उपविजेता टीम बसरिया को 2100 प्रोत्साहन राशि दी. समापन समारोह में पुरुषोत्तम पांडेय, गुंजन साव, उपप्रमुख सुमन देवी, बसंत प्रजापति, वकील महतो, करुण सिंह, वृजकिशोर पाठक, सतीश सिंह, श्यामसुंदर पांडेय, गिरजा सिंह, चंदन सिंह, धर्मेंद्र सिंह, दिनेश यादव, रॉकी सिंह, सॉवरमल शर्मा, हेमंत शर्मा, अशोक लाल, अनिल कुमार, राजबल्लभ सिंह, रवि, बसंत रवानी, कृष्णा शर्मा, जगदीश कुमार सिंह, खेमलाल यादव, बाबूचरण बेदिया उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है