मगनपुर/गोला. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चाचा सह गोला प्रखंड के नेमरा निवासी जगदीश सोरेन (67 वर्ष ) का रविवार को निधन हो गया. मुख्यमंत्री अंतिम संस्कार में शामिल हुए. जानकारी के अनुसार, जगदीश सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन के चचेरे भाई थे. बड़े पुत्र पप्पू सोरेन ने मुखाग्नि दी. मुख्यमंत्री के आगमन पर यहां जिला प्रशासन के अधिकारियों का तांता लगा रहा. उधर, मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से बातचीत की. मौके पर रामगढ़ डीसी चंदन कुमार, एसपी अजय कुमार, एसडीओ अनुराग तिवारी, गोला बीडीओ सुधा वर्मा, सीओ समरेश प्रसाद भंडारी, गोला थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप, रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्णा कुमार, जेएमएम नेता विनोद किस्कू, चित्रगुप्त महतो, भुनू महतो, सतीश मुर्मू, महेंद्र मुंडा, आलम अंसारी, विनय मुन्ना, बरतू करमाली, कपिल महतो, जीतलाल टुड्डू, मनोज कुमार, चंद्रदेव महतो, सुशांत भारती, मेहताब आलम, दिलीप हेंब्रम, कैलाश टुड्डू मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है