मांडू. नशा मुक्ति को लेकर सोमवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. नुक्कड़ नाटक में कलाकारों ने समाज में नशे की प्रवृत्ति और उसके दुष्परिणामों को प्रस्तुत किया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से नशे से होने वाले मानसिक, सामाजिक और शारीरिक नुकसान के साथ इससे बचने के उपाय की भी जानकारी दी. ग्रामीणों और युवाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति इस बात का संकेत है कि समाज नशे के खिलाफ जागरूक हो रहा है. इस अवसर पर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी भी दी गयी. इसमें मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना, मंईयां सम्मान योजना, सावित्री बाई फूले, सर्वजन पेंशन योजना, कृषि अनुदान योजना, महिला सशक्तीकरण कार्यक्रम व शिक्षा संबंधित योजनाएं शामिल थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है