प्रतिनिधि, चितरपुर रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज में मंगलवार को नशा मुक्ति अभियान सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें रजरप्पा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार ने कहा कि नशा समाज में बुराई के रूप में पैर फैला चुकी है. इसे खत्म करने के लिए हम सभी को जागरूक होकर आगे आना होगा. यदि हम आने वाली पीढ़ियों और वर्तमान पीढ़ी के भविष्य को उज्ज्वल बनाना चाहते हैं, तो उन्हें नशाखोरी की लत से बचाना होगा. नशा की आदत न केवल उस व्यक्ति को बर्बाद करती है, बल्कि परिवार एवं समाज को भी प्रभावित करती है. नशाखोरी के खिलाफ प्रभावी कदम उठाने की जरूरत है. प्राचार्या डॉ शराबनी रॉय ने इस महत्वपूर्ण विषय पर सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए रजरप्पा पुलिस का आभार जताया. उप प्राचार्य डॉ नजमुल इस्लाम ने कहा कि नशा का त्याग कर स्वस्थ समाज के निर्माण में अपनी भूमिका अदा करें. मौके पर आशीष नारायण, प्रियरंजन सिंह, नीलेश कुमार, पल्लब दास, डॉ शिव कुमार, गौरव दत्ता, सनत कुमार, प्रणव पांडेय, शिवम राज, अमित कुमार, विवेक कुमार, रूपम कुमार पाल मौजूद थे. उधर, केबी प्लस टू हाई स्कूल, लारी में भी नशामुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम किया गया. मौके पर प्राचार्या रूमा कुमारी, श्वेता रानी, रौशन करमाली, उर्मिला रानी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है