22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामगढ़ जिले में नशे की गिरफ्त में हैं युवा

रामगढ़ जिले में नशे की गिरफ्त में हैं युवा

..स्कूल -कॉलेज में पढ़ने वाले युवक के पास नशा के सामान मिलने पर पुलिस अलर्ट मोड में

…अपराध की घटनाओं के पीछे भी नशापान करने वाले लोग पकड़े जा रहे हैं.

…पुलिस टीम ने नशा के कारोबारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है

…नशापान से युवाओं को होने वाले नुकसान को लेकर पुलिस चला रही है जागरूकता अभियान.

वरीय संवाददाता, रामगढ़.

रामगढ़ जिले के युवा नशा की लत में तेजी से फंस रहे हैं. अपराध की घटनाओं में भी नशापान करने वाले लोग पकड़े जा रहे हैं. पिछले दिन बरकाकाना में नशा में अपराध करने की घटना घटी थी. दुर्गी बस्ती निवासी सउद अंसारी की हत्या कर दी गयी. पुलिस की छापेमारी में पिछले दस दिन में आधा दर्जन से अधिक नशे के कारोबारियों को प्रतिबंधित सामान के साथ गिरफ्तार किया गया है. रामगढ़ जिले में चोरी, छिनतई, डकैती के मामले में जांच के बाद खुलासा हुआ है कि नशा करने वाले युवक इस अपराध में ज्यादा शामिल हैं. पुलिस उस समय अलर्ट मोड में आ गयी, जब अफीम, चरस, प्रतिबंधित दवा, टेबलेट व इंजेक्शन का सेवन स्कूल -कॉलेज में पढ़ने वाले युवक करने लगे. रामगढ़ शहर व कोयलांचल के स्कूल कॉलेज के बाहर नशा के कारोबारी का कारोबार बढ़ने लगा है. मैट्रिक कॉलेज के छात्र नशा करने लगे हैं. शहर के कई स्कूल- कॉलेज के बाहर नशेड़ियों का जमावड़ा लगता है. इसका खुलासा पुलिस पेट्रोलिंग टीम समय-समय पर कर रही है. विधि-व्यवस्था गड़बड़ाने के बाद रामगढ़ जिले भर की पुलिस टीम ने नशा के कारोबारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस नशापान से युवाओं को होने वाले नुकसान को लेकर जागरूकता अभियान भी चला रही है.

जिले के कई क्षेत्रों में बिक रहे हैं नशा के सामान : जिले में नशा का केंद्र शिक्षण संस्थान के आस-पास, रामगढ़ दामोदर नद के दोनों छोर, रामगढ़-बरकाकाना मार्ग स्थित बंजारी ओवरब्रिज, छावनी परिषद के अधीन कई वार्डों के मुहल्ले, एमएमटी ग्राउंड, शनिचरा हाट मैदान, बिजुलिया तालाब के आस-पास नशा के सामान बिक रहे हैं. स्कूल -कॉलेज में छात्र-छात्राओं को नशीला इंजेक्शन व टेबलेट खिला कर नशेड़ी बनाया जा रहा है. नशा के कारोबार में शामिल मुश्ताक अली, सन्नी राम, विवेक राम, सोनू राम, राकेश यादव, राहुल सोनी, विपिन कुमार सिंह समेत कई नशे कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसी तरह, जिले भर के थानों में भी चोरी, छिनतई आदि घटनाओं को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें भी अधिकतर नशेड़ी पाये गये हैं. पिछले दिन रामगढ़ समेत कोयलांचल क्षेत्रों में डोडा कारोबारियों की भी गिरफ्तारी हुई थी. डोडा भी भारी मात्रा में जब्त किया गया था.

पुलिस की टीम इस तरह के तत्वों पर रख रही है नजर : एसपी : एसपी एसपी अजय कुमार ने कहा कि जिला में कोई बड़ा ड्रग्स पैडलर सक्रिय नहीं है. छोटे-मोटे रूप में स्कूटी अथवा बाइक के माध्यम से इस तरह का काम किया जाता है. कुछ पुराने लोग जिन्हें नारकोटिक्स मामले में जेल भेजा गया था, वह बाहर आये हैं. पुलिस उन पर नजर रखी हुई है. रामगढ़ जिला एनएच से जुड़ा हुआ है. इसके कारण समय-समय पर गाड़ियों से भारी मात्रा में डोडा बरामद किया जाता रहा है. रामगढ़ में अफीम की खेती नहीं होती है. यहां इस तरह का कोई नेटवर्क नहीं है. हालांकि, पुलिस की टीम इस तरह के तत्वों पर नजर रख रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel