..स्कूल -कॉलेज में पढ़ने वाले युवक के पास नशा के सामान मिलने पर पुलिस अलर्ट मोड में
…पुलिस टीम ने नशा के कारोबारियों पर कार्रवाई शुरू कर दी है
…नशापान से युवाओं को होने वाले नुकसान को लेकर पुलिस चला रही है जागरूकता अभियान.वरीय संवाददाता, रामगढ़.
जिले के कई क्षेत्रों में बिक रहे हैं नशा के सामान : जिले में नशा का केंद्र शिक्षण संस्थान के आस-पास, रामगढ़ दामोदर नद के दोनों छोर, रामगढ़-बरकाकाना मार्ग स्थित बंजारी ओवरब्रिज, छावनी परिषद के अधीन कई वार्डों के मुहल्ले, एमएमटी ग्राउंड, शनिचरा हाट मैदान, बिजुलिया तालाब के आस-पास नशा के सामान बिक रहे हैं. स्कूल -कॉलेज में छात्र-छात्राओं को नशीला इंजेक्शन व टेबलेट खिला कर नशेड़ी बनाया जा रहा है. नशा के कारोबार में शामिल मुश्ताक अली, सन्नी राम, विवेक राम, सोनू राम, राकेश यादव, राहुल सोनी, विपिन कुमार सिंह समेत कई नशे कारोबारियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इसी तरह, जिले भर के थानों में भी चोरी, छिनतई आदि घटनाओं को अंजाम देने वालों को गिरफ्तार किया गया है. इसमें भी अधिकतर नशेड़ी पाये गये हैं. पिछले दिन रामगढ़ समेत कोयलांचल क्षेत्रों में डोडा कारोबारियों की भी गिरफ्तारी हुई थी. डोडा भी भारी मात्रा में जब्त किया गया था.
पुलिस की टीम इस तरह के तत्वों पर रख रही है नजर : एसपी : एसपी एसपी अजय कुमार ने कहा कि जिला में कोई बड़ा ड्रग्स पैडलर सक्रिय नहीं है. छोटे-मोटे रूप में स्कूटी अथवा बाइक के माध्यम से इस तरह का काम किया जाता है. कुछ पुराने लोग जिन्हें नारकोटिक्स मामले में जेल भेजा गया था, वह बाहर आये हैं. पुलिस उन पर नजर रखी हुई है. रामगढ़ जिला एनएच से जुड़ा हुआ है. इसके कारण समय-समय पर गाड़ियों से भारी मात्रा में डोडा बरामद किया जाता रहा है. रामगढ़ में अफीम की खेती नहीं होती है. यहां इस तरह का कोई नेटवर्क नहीं है. हालांकि, पुलिस की टीम इस तरह के तत्वों पर नजर रख रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है