उरीमारी. उरीमारी विस्थापित समिति के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को दसई मांझी के नेतृत्व में सीसीएल सीएमडी नीलेंदु कुमार सिंह से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल ने बिरसा परियोजना को 20 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद विभागीय स्वीकृति मिलने पर सीएमडी का आभार जताया. समिति ने परियोजना की भावी जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उत्पादन क्षमता बढ़ाने के लिए नयी मशीनें देने की मांग की. दसई मांझी ने कहा कि परियोजना को विभागीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है. श्री मांझी ने कहा कि परियोजना की सबसे बड़ी ताकत यह है कि वहां भूमि की कोई समस्या अब नहीं है. इस कारण कोलियरी के विस्तारीकरण में किसी भी प्रकार की अड़चन नहीं आयेगी. सीएमडी ने परियोजना को बहुत जल्द नयी मशीनें देने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में दिनेश करमाली, कार्तिक मांझी, खेपन मांझी, परमेश्वर सोरेन, मनोज सिंह, शिकारी टुडू, विनोद सोरेन, दीपक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है