पुत्र आदित्य कपूर ने दी मुखाग्नि चितरपुर. झारखंड के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री योगेंद्र प्रसाद के भाई भरत कपूर का शव बुधवार देर रात चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के मुरूबंदा स्थित पैतृक आवास लाया गया. इसके बाद यहां का माहौल गमगीन हो गया. उधर, गुरुवार सुबह गिरिडीह सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी, बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी, रामगढ़ एसपी अजय कुमार, कसमार प्रखंड प्रमुख नियोती कुमारी, रामगढ़ जिप सदस्य धनेश्वर महतो सहित हजारों लोगों ने आवास पहुंच कर निधन पर शोक प्रकट करते हुए श्रद्धांजलि दी. दिवंगत के पार्थिव शरीर को लेकर अंतिम यात्रा निकली. मंत्री योगेंद्र प्रसाद, भाई चित्रगुप्त महतो, मंत्री के बड़े पुत्र विनय कपूर ने अर्थी को कंधा दिया. भरत कपूर के पुत्र आदित्य कपूर ने उन्हें मुखाग्नि दी. इस दौरान झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य, फागू बेसरा, भुनेश्वर महतो, अमृतलाल मुंडा, ब्रह्मदेव महतो, अमित कुमार महतो, मनोज महतो, डॉ एसपी सिंह, डॉ सविता वर्मा, पवन दांगी, राजेंद्र कुमार, युगेश महतो, हीरालाल मांझी, सुधीर मंगलेश, मुकेश बंदिया, रमेश तिवारी मौजूद थे. गौरतलब हो कि दो जुलाई की सुबह मंत्री योगेंद्र प्रसाद के छोटे भाई भरत कपूर ने हैदराबाद के अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. अंतिम जोहार मेरे भरत, भीतर तक टूट गया हूं… अपने भाई के निधन पर मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने अपने फेसबुक पेज पर संदेश शेयर किया है. उन्होंने लिखा है कि तुम्हारे जाने की कल्पना भी नहीं की थी और तुम इस तरह हमें छोड़ कर चले गये. भीतर तक टूट गया हूं. शब्द नहीं मिल रहे कि अपने इस दुख को कैसे बयां करूं. तुम सिर्फ मेरे छोटे भाई नहीं थे, मेरे जीवन की ताकत, मेरी भावनाओं का आधार थे. मंत्री का यह संदेश पढ़ कर सभी लोग रो पड़े.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है