पतरातू. पतरातू प्रखंड क्षेत्र में बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आयी है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. लेकिन उनकी परेशानी भी बढ़ गयी है. लोगों की दिनचर्या प्रभावित हुई है. बाजार में लोगों की आवाजाही न के बराबर रही. दुकानें भी कम खुली. सब्जी विक्रेता भी कम रहे. नदी-नालो में पानी उतर आया है. लोग इस वर्ष अच्छी बारिश की उम्मीद जता रहे हैं. बारिश का असर सबसे ज्यादा कच्ची सड़क व बाजार पर पड़ा है. गली-मुहल्लों में कई जगहों पर पानी भर गया है. लोगों को आवागमन में कठिनाई हो रही है. घरों में पानी भी टपकने लगा है. भुरकुंडा क्षेत्र में करीब 30 घंटे तक सीसीएल की बिजली गुल रही. बिजली बुधवार दोपहर में बहाल हो सकी. पतरातू क्षेत्र के पीटीपीएस कॉलोनी में सड़क पर जल-जमाव हो गया है. स्कूल-कॉलेज व ड्यूटी पर जाने वालों को काफी परेशानी हुई. भदानीनगर क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में भी सड़क पर कई जगह जलजमाव है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है