:::: गिद्दी. सीबीआइ की कार्रवाई के बाद सीसीएल प्रबंधन अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी अयोध्या करमाली, गिद्दी के कर्मी मुकेश कुमार व रैलीगढ़ा के कर्मी प्रकाश महली को अब निलंबित करने की तैयारी कर रहा है. अरगड्डा क्षेत्रीय व कोलियरी प्रबंधन ने गिरफ्तार होने वाले अधिकारी व कर्मियों के परिजनों को इसकी लिखित सूचना दे दी है. अरगड्डा क्षेत्रीय प्रबंधन ने कहा कि सीसीएल मुख्यालय से इस पर स्वीकृति मिलेगी. इसके बाद विभागीय स्तर पर उन पर एक-दो दिनों के अंदर निलंबन की कार्रवाई की जायेगी. मालूम हो कि सीबीआइ ने अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी अयोध्या करमाली, कर्मी मुकेश कुमार व प्रकाश महली तथा कोल लिफ्टर विजय सिंह से रांची में पूछताछ की. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर मंगलवार को रांची जेल भेज दिया है. सीबीआइ ने इन लोगों से कई बार रांची में पूछताछ कर चुकी थी. टीम ने अरगड्डा जीएम ऑफिस में की जांच : सीसीएल विजलेंस की टीम ने बुधवार को अरगड्डा जीएम ऑफिस में जांच की. इसके बाद टीम लौट गयी. अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारियों ने बताया कि विजलेंस टीम की रूटीन जांच थी. इस दौरान अरगड्डा क्षेत्र के कई अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है