रामगढ़. जिला स्तरीय मध्याह्न भोजन स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक शनिवार को समाहरणालय सभागार में हुई. बैठक में विधायक ममता देवी, रोशनलाल चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल मौजूद थे. बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त चंदन कुमार ने की. बैठक में शिक्षा पदाधिकारी बबीता कुमारी ने वर्तमान में जिला के सरकारी विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन व इस संबंध में सरकार द्वारा जारी निर्देशों के संबंध में जानकारी दी. उपायुक्त ने जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में मध्याह्न भोजन के लिए सरकार द्वारा जारी निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित कराने को कहा. उन्होंने विद्यालयों में पेयजल व्यवस्था से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने, किचन गार्डेन के लिए जगह चिह्नित करने, सभी विद्यालयों में गैस कनेक्शन सुनिश्चित करने काे कहा. जिला शिक्षा पदाधिकारी व जिला शिक्षा अधीक्षक को रसोइयों का आयुष्मान कार्ड बनाने व 60 साल से ज्यादा उम्र की रसोइयों की वृद्धा पेंशन शुरू करने काे कहा. उन्होंने सभी सरकारी विद्यालयों में एक निश्चित समय पर ही बच्चों को मध्याह्न भोजन देने को कहा. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, अतिरिक्त जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है