रामगढ़. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 12वीं कला संकाय का परिणाम घोषित किया. रामगढ़ जिले में इस वर्ष भी बेटियों ने बाजी मारी है. एसएस टू हाई स्कूल मांडू की निशा प्रवीण व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पतरातू की खुशबू कुमारी ने 446 अंक प्राप्त कर जिला टॉपर बनने का गौरव प्राप्त किया है. राधा गोविंद इंटर कॉलेज की तन्नु कुमारी 441 अंक व जनता टू हाई स्कूल चैनपुर की शाहीन प्रवीण 439 अंक हासिल कर दूसरे व तीसरे स्थान पर रहीं. एसएस टू हाई स्कूल गोला की कुमकुम कुमारी व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, पतरातू की सैना प्रवीण ने 435 अंक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पतरातू की पैरो कुमारी व रौनक जहां व हाई स्कूल डिमरा की अशरिता कुमारी ने 434 अंक, राधा गोविंद इंटर कॉलेज की सोनम रानी, हाई स्कूल डिमरा की ईशा कुमारी व केकेसी हाई स्कूल सयाल की शाबा प्रवीण ने 432 अंक, एसएस टू हाई स्कूल मांडू की दीपिका कुमारी व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पतरातू की मालती कुमारी ने 431 अंक, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पतरातू की बिमला कुमारी व लक्ष्मी कुमारी 427 अंक, एसएस टू हाई स्कूल मांडू की मनीषा कुमारी ने 425 अंक, जनता टू हाई स्कूल चैनपुर की उमा कुमारी, टू हाई स्कूल डिमरा की कृति कुमारी व सुमन कुमारी ने 425 अंक, एसएस टू हाई स्कूल मांडू की आशमा जैदी, जनता टू हाई स्कूल चैनपुर की रूपा कुमारी व सुहानी प्रवीण ने 424 अंक हासिल किया. जिले में इस वर्ष छात्राओं का प्रदर्शन उल्लेखनीय रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है