भुरकुंडा. श्री अग्रसेन स्कूल भुरकुंडा में शनिवार को सीबीएसइ पटना ने शिक्षकों के लिए एक दिवसीय ट्रेनिंग का आयोजन किया. ट्रेनिंग का विषय लर्निंग आउटकम्स एंड पेडागोजी (सीखने के परिणामों एवं शिक्षा शास्त्र) था. उद्घाटन सीबीएसइ रिसोर्स पर्सन रवनीत कौर, सोनी कुमारी पांडेय व स्कूल प्राचार्य सह वेन्यू डायरेक्टर विवेक प्रधान ने किया. ट्रेनिंग सेशन में शिक्षकों को प्रभावी शिक्षण विधियों व छात्रों के सीखने के परिणामों का बेहतर मूल्यांकन करने के बारे में प्रशिक्षित किया गया. शिक्षकों को नवीनतम शिक्षण विधियों की जानकारी दी गयी. बताया गया कि वे किस प्रकार से छात्रों को सीखने में अधिक सक्रिय, प्रेरित व सफल बना सकते हैं. रिसोर्स पर्सन रवनीत कौर ने कहा कि शिक्षा एक सजीव गतिशील प्रक्रिया है. इसमें शिक्षक व विद्यार्थी के बीच इंटरैक्शन होता रहता है. रिसोर्स पर्सन सोनी कुमारी पांडेय ने कहा कि छात्रों को कक्षा में एक्टिव बनाये रखने, किसी बिंदु पर चर्चा व समूह कार्य में शामिल करने, उनके मन में उठने वाले सवालों का समाधान करने के लिए हमें खुद को हर वक्त तैयार रखना होगा. शिक्षण को प्रभावपूर्ण, रुचिकर व उद्देश्यपूर्ण बनाने का प्रयास करें. ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों को अलग-अलग कई त्वरित गतिविधियां करायी गयी. ट्रेनिंग का समापन सभी प्रतिभागियों के मूल्यांकन, फीडबैक व धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ. ट्रेनिंग में पटना रीजन के विभिन्न स्कूलों के शिक्षक पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है