रामगढ़. जिला आयुष समिति, रामगढ़ ने शनिवार को रामगढ़ कॉलेज में योग दिवस का आयोजन किया. योग दिवस की शुरुआत पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता कुमारी गीतांजलि, अनुमंडल पदाधिकारी अनुराग कुमार तिवारी, गोपनीय शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रवींद्र कुमार गुप्ता, भूमि सुधार उप समाहर्ता दीप्ति प्रियंका कुजूर, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी बीरेंद्र प्रसाद, जिला आयुष पदाधिकारी डॉ प्रभु नारायण जैन, सांसद प्रतिनिधि राजीव जायसवाल ने की. पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने सभी को योग से होने वाले फायदे की जानकारी दी. उन्होंने सभी लोगों को नियमित रूप से योग करने को कहा. उन्होंने कहा कि नियमित योग करने से स्वास्थ्य बेहतर होता है. तनाव व चिंता से मुक्ति मिलती है. नींद गहरी आती है. नकारात्मक भावनाओं को नियंत्रित करने में मदद करता है. मौके पर डॉ नरेंद्र तिवारी, डॉ निधि रानी, डॉ राजीव पटेल व डॉ आंबेडकर परमार्थी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है