बैरिकेडिंग व चेतावनी बोर्ड नहीं लगाने से गिर कर घायल हो रहे हैं लोग
सुरेंद्र कुमार/शंकर पोद्दार
चितरपुर. रामगढ़-बोकारो राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर चितरपुर के समीप सड़क की खुदाई कर उसे अधूरा छोड़ दिया गया है. इसके कारण यह मार्ग आज जानलेवा बन गया है. जिस स्थान पर खुदाई की गयी है, वहां कोई सुरक्षा व्यवस्था और चेतावनी देने वाले बोर्ड नहीं लगाये गये हैं. राहगीर और वाहन चालकों के लिए यह स्थान हादसों का सबब बन गया है. यहां अब तक दर्जनों लोग घायल हो गये हैं. स्थानीय लोगों में इस लापरवाही को लेकर रोष है. स्थानीय ग्रामीण श्रीकांत पोद्दार ने बताया कि वह प्रतिदिन बच्चों को लेकर स्कूल जाते हैं. एक दिन बच्चों के साथ सड़क पर फिसल कर गिर जाने से चोट लग गयी. शिवम पोद्दार ने कहा कि इस सड़क पर बाइक से चलना मुश्किल हो गया है. मेरी बाइक एक दिन फिसल कर गिर गयी. भगवान का शुक्र है कि पीछे से आ रहा हाइवा समय रहते ठहर गया. उन्होंने कहा कि अगर निर्माण कार्य को पूरा नहीं करना था, तो बरसात के दिन में शुरू क्यों किया गया. दीपक साव ने कहा कि चितरपुर में एक – डेढ़ माह पहले सड़क को खोद कर छोड़ दिया गया है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है.
गड्ढे से फिसल कर गिर रहे हैं दोपहिया चालक : चितरपुर में एनएच की खुदाई के बाद गड्ढों को समतल नहीं किया गया. इससे सबसे अधिक खतरा दोपहिया वाहन चालकों को हो रहा है. यहां से गुजर रहे बाइक सवार जैसे ही अनजान गड्ढे में पहुंचते हैं, वे अपना संतुलन खो बैठते हैं. स्थिति यह हो गयी है कि लगता है पंक्चर बाइक चला रहे हैं. कुछ लोगों को गंभीर चोट भी आयी है. लोगों ने बताया कि हर दिन किसी न किसी की बाइक फिसलती है.रात के अंधेरे में और बढ़ जाता है खतरा : सबसे बड़ी चिंता की बात यह है कि रात के समय यह स्थान पूरी तरह अंधकारमय रहता है. न तो स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था है, और न ही कोई चेतावनी बोर्ड लगाया गया है. इससे बाहर से आ रहे वाहन चालकों को अंदाजा नहीं होता और वह गड्ढों में गिर जाते हैं. कई बार बड़े वाहनों का भी नियंत्रण खो जाता है. हालांकि, कई चौक -चौराहों में स्ट्रीट लाइट लगी हुई है.
स्कूल के बच्चे और बुजुर्ग नहीं हैं सुरक्षित : यह मार्ग न केवल व्यावसायिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यहां से स्कूल जाने वाले बच्चे, बुजुर्ग, महिलाएं और प्रतिदिन काम पर जाने वाले मजदूर भी गुजरते हैं. लोग कह रहे हैं कि अब इस रास्ते पर चलने से डर लगने लगा है. स्कूल जाने वाले बच्चों के अभिभावकों की चिंता बढ़ गयी है.
व्यवसाय भी हो रहा है प्रभावित : यह मार्ग रामगढ़-बोकारो को जोड़ने वाला व्यस्ततम मार्ग है. इसके जरिये कई मालवाहक गाड़ियां और व्यवसायिक वाहन भी गुजरते हैं. सड़क खराब होने के कारण माल लदे ट्रकों की गति धीमी हो गयी है. इससे परिवहन व्यवसाय प्रभावित हो रहा है.ग्रामीणों की मांगें : ग्रामीणों ने खुदाई की गयी सड़क की तत्काल मरम्मत करने, सुरक्षा घेरा और चेतावनी बोर्ड लगाने, दोषी ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई करने एवं भविष्य में बिना वैकल्पिक व्यवस्था की खुदाई नहीं करने की मांग की है.
बारिश के कारण परेशानी हुई : परियोजना निदेशक एनएचएआइ के परियोजना निदेशक धीरज भारती ने कहा कि सड़क मरम्मत कार्य चालू था. बारिश के कारण थोड़ी परेशानी हुई है. मौसम साफ होने पर शीघ्र ही मरम्मत कार्य को पूरा कराया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है