भुरकुंडा. लगातार हो रही बारिश से जीनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश के कारण सोमवार को पावन क्रूस विद्यालय, भुरकुंडा के पीछे की चहारदीवारी ढह गयी. चहारदीवारी गिरने से पानी का तेज बहाव आने लगा. इससे निचली कक्षाओं में घुटने तक पानी भर गया. स्कूल में रखे खेलकूद के सामान भी बहने लगे. कक्षाओं व खेल मैदान में मलबा जमा हो गया है. पानी थमने के बाद काफी मशक्कत करते हुए कक्षाओं की सफाई की गयी. स्कूल में करीब 1300 बच्चे पढ़ते हैं. प्राचार्या सिस्टर सुमंती ने कहा कि जिस जगह पर चहारदीवारी गिरी है, वहां बड़ा नाला है. इस नाले से भुरकुंडा बाजार व पटेल क्षेत्र का पानी बहता है. हर वर्ष बारिश के दिन में गंदे पानी से परेशानी होती है. उन्होंने सांसद व विधायक से इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने का आग्रह किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है