24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पानी को लेकर जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

पानी को लेकर जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन

गिद्दी. पानी को लेकर जीएम कॉलोनी के लोगों ने गुरुवार को अरगड्डा महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रबंधन से आश्वासन मिलने पर लोग शांत हुए. कॉलोनी की महिलाओं ने कहा कि पिछले दो-तीन माह से जीएम कॉलोनी में पानी की समस्या बनी हुई है. कॉलोनी में पानी की सप्लाई सुचारूपूर्वक नहीं हो रही है. इससे कई तरह की परेशानी उठानी पड़ रही है. कई मजदूरों को आठ-10 दिनों के बाद पानी मिल रहा है. पानी देने में भेदभाव किया जा रहा है. अधिकारियों के क्वार्टरों में पानी का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. महिलाओं ने कहा कि हमलोगों को पानी खरीद कर पीना पड़ रहा है. विभिन्न विभाग के क्षेत्रीय पदाधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता की. अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी गौरव तिवारी ने कहा कि पाइप लाइन में कई तरह की परेशानियां उत्पन्न हो गयी है. इसके कारण कॉलोनी में पेयजल की आपूर्ति सुचारूपूर्वक नहीं हो पा रही है. रोटेशन आधार पर लोगों को पानी दिया जायेगा. कॉलोनी के लोगों ने प्रबंधन से टैंकर के माध्यम से वैकल्पिक तौर पर पानी देने की मांग की. इस पर प्रबंधन तैयार नहीं हुआ. रोटेशन से ही दिन में लोगों को पानी दिया जायेगा. प्रदर्शन में बिजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र नायक, एसके दास, जागेश्वर बेदिया, ओमप्रकाश पांडेय, धर्मेंद्र राजभर, इंद्रजीत, चरण, मीरा दुबे, दुखनीबाई, बबली कुमारी, गीता देवी, मंजू देवी, सरिता देवी, संजू देवी शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel