रजरप्पा. रजरप्पा प्रोजेक्ट स्थित पीएम श्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय में आयोजित पैरेंटल माह शनिवार को संपन्न हो गया. यहां 16 से लेकर 28 जून तक प्रतिदिन कई गतिविधियां करायी गयी. इसमें शिक्षकों और विद्यार्थियों के साथ अभिभावकों ने भी हिस्सा लिया. नशाखोरी के विरुद्ध अभियान चलाते हुए शिक्षकों एवं छात्र – छात्राओं ने प्रभातफेरी, निबंध लेखन, पोस्टर – पेंटिंग प्रतियोगिता एवं साइकिल रैली निकाल कर लोगों को नशा से दूर रहने को लेकर जागरूक किया. भाषा एवं समर कैंप में भी लोगों ने हिस्सा लिया. प्रधानाध्यापिका तजिंदर कौर ने कहा कि विद्यालय शिक्षकों एवं अभिभावकों के बीच की महत्वपूर्ण कड़ी है. इससे बच्चों का भविष्य संवरता है. विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में शिक्षकों के साथ अभिभावकों का भी महत्वपूर्ण योगदान होता है. मौके पर अखिलेश कुमार राम, समीउल्लाह, अनुराधा शरण, रजनीकांत उपाध्याय, सिमी तरन्नुम, सुनीता कुमारी, असगर अली, भारती कुमारी, मो मजीद आलम, नसीमा परवीन, शंकर तिवारी, वेद प्रकाश, अनूप तिग्गा, विनोद कुमार, शबनम मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है