पतरातू. तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश ने पतरातू क्षेत्र के जनजीवन को प्रभावित कर दिया है. पतरातू-रांची मुख्य मार्ग पर भगत सिंह चौक से लेकर पीटीपीएस काली मंदिर तक सड़क तालाब में तब्दील हो गयी है. जलभराव के कारण स्थिति गंभीर हो गयी है. पीटीपीएस काली मंदिर के समीप पहाड़ी नाला उफान पर है. इसके कारण आवागमन ठप हो गया है. खेतों में पानी भर जाने से किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. पतरातू क्षेत्र के शहीद चौक के पास कई दुकानों, होटलों व घरों में पानी घुस गया है. रेलवे फाटक से पतरातू रेलवे स्टेशन तक जाने वाला रास्ता भी जलमग्न हो गया है. लोगों को दूसरे रास्तों से स्टेशन तक पहुंचना पड़ रहा है. पतरातू डैम के जलस्तर पर रखी जा रही है नजर : दामोदर नद अपने उफान पर है. पतरातू डैम से जुड़ने वाली नलकारी नदी के जलस्तर में भी तेजी से वृद्धि हो रही है. फिलहाल, डैम का जलस्तर 1323 आरएल (रेडियस लेवल) पर पहुंच चुका है. डैम की स्थिति को लेकर पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के प्रशासक एसके पांडा ने बताया कि लगातार बारिश के चलते स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. यदि जलस्तर 1328 आरएल तक पहुंचता है, तो सुरक्षा के लिहाज से डैम का गेट खोलने की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी. डैम पर नजर रखी जा रही है. लोगों से डैम व नदी क्षेत्र में नहीं जाने को कहा गया है. इधर, डैम का जलस्तर बढ़ने के बाद नाविकों ने अपना बोट हटाना शुरू कर दिया है. रेलवे कॉलोनी के कई घरों में टपक रहा है पानी : रेलवे कॉलोनी के कई आवासों में छतों से पानी टपकने की शिकायतें मिल रही हैं. लोग प्लास्टिक और बाल्टी के सहारे पानी रोकने की कोशिश में जुटे हैं, लेकिन बारिश से राहत नहीं मिल रहा है. रेल प्रशासन की ओर से अब तक राहत कार्य की कोई पहल नहीं की गयी है. इससे रेल कर्मियों में नाराजगी भी देखी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है