बरकाकाना. सीबीएसइ 12वीं में एसवीडी पब्लिक स्कूल, बरकाकाना के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए सफलता हासिल की है. विद्यालय से 22 छात्र-छात्रा विज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल हुए थे. विद्यालय के छात्र उत्कर्ष कुमार ने 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता हासिल की. उत्कर्ष 91.6 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय के टॉपर बने. आर्यण कुमार 87.4, ध्रुव महतो 83.8, निखिल कुमार 78.08, पीयूष बनर्जी 78.6, इति मारवाह 77.2, सिमरन कश्यप 76.4, शिवम कुमार 75.6, आयुष कुमार 75, सौम्या शीतल 74 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता हासिल कर विद्यालय के टॉप टेन में अपनी जगह बनायी है. विद्यालय के निदेशक संजय कुमार ने कहा कि परिश्रम, अनुशासन व समर्पण से सफलता प्राप्त होती है. विद्यालय शिक्षा की गुणवत्ता, नैतिक मूल्यों व समग्र विकास के लिए सतत प्रयत्नशील है. यह सफलता हमारे शिक्षकों के मार्गदर्शन, विद्यार्थियों की मेहनत व अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है