कुजू. भारतीय मजदूर संघ के कल्याण बोर्ड सदस्य रामेश्वर कुमार मंडल, अनूप सिंह व मुकेश कुमार ने करमा परियोजना, क्षेत्रीय डिस्पेंसरी एवं तोपा परियोजना का निरीक्षण किया. निरीक्षण में कर्मचारियों के आवास की स्थिति, पीने के पानी की उपलब्धता, साफ- सफाई, स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की स्थिति का जायजा लिया. इस दौरान जर्जर आवास, कॉलोनी में साफ- सफाई की आवश्यकता, आरा- सारूबेड़ा कॉलोनी में पानी की समस्या पायी गयी. क्षेत्र की सभी डिस्पेंसरी में मेडिकल स्टाफ की कमी पायी गयी. मेडिकल सुविधा के नाम पर खानापूर्ति पायी गयी. डिस्पेंसरी में एक्स-रे मशीन व लैब नहीं होने पर टीम के सदस्यों ने सीएमडी को प्रतिवेदन देने को कहा. तोपा परियोजना के सामुदायिक भवन को उपयोग लायक बनाने को कहा गया. निरीक्षण के दौरान पायी गयी खामियों पर कुजू क्षेत्र महाप्रबंधक राजीव कुमार सिन्हा से चर्चा की गयी. महाप्रबंधक ने सभी समस्याओं पर गंभीरतापूर्वक आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. निरीक्षण दल के साथ सीसीएल सीकेएस अध्यक्ष निर्गुण महतो, क्षेत्रीय कल्याण बोर्ड के सदस्य दीपक कुमार, अनूपलाल चौधरी, क्षेत्रीय सचिव रतन प्रसाद साहू, प्रदीप कुमार राम, अशोक सिंह, प्रताप रंजन, अविनाश श्रीवास्तव शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है