गोला. गोला प्रखंड के नेमरा स्थित धूमकुड़िया भवन का निरीक्षण पार्षद रेखा सोरेन एवं मुखिया जीतलाल टुड्डू ने किया. जनप्रतिनिधियों ने बताया कि उक्त भवन में स्थानीय लोगों को बैठक करने की सुविधा होगी. सामाजिक कार्य के लिए भी उक्त भवन का इस्तेमाल किया जायेगा. पार्षद ने कहा कि गोला प्रखंड में चार धूमकुड़िया भवन की स्वीकृति मिली है. नेमरा में पहला भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है. कई निर्देश भी दिये गये. नरसिंहडीह एवं सोनडीमरा में काम जारी है. चोपादारू में भी भवन की स्वीकृति हो चुकी है. इसका काम शीघ्र चालू होगा. मुखिया श्री टुडू ने कहा कि यह गांव आदिवासी बहुल गांव है. लोगों को सामाजिक बैठक करने में दिक्कत होती थी. भवन बनने से लोगों को सुविधा होगी. उक्त भवन के साथ सोलर जलमीनार भी लगायी गयी है. उन्होंने धूमकुड़िया परिसर में पेवर ब्लॉक सहित कार्य करने की मांग की. उक्त भवन का निर्माण डीएमएफटी फंड के तहत भवन एवं निर्माण विभाग द्वारा टेंडर के माध्यम से कराया गया है. मौके पर रूपेश कुमार, रिदय महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है