प्रतिनिधि, गिद्दी गिद्दी परियोजना में पिछले माह ड्यूटी के दौरान ओवरमैन जयकुंवर यादव की हुई मौत के मामले में अब नया मोड़ आ गया है. मृतक की पत्नी मीना देवी ने गिद्दी थाना में मामला दर्ज कराया है. उसने हत्या की आशंका जतायी है. इससे अब कई सवाल उठ रहे हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. मालूम हो कि 11 मई की रात्रि पाली में होलपैक की चपेट में आने से गिद्दी परियोजना में जयकुंवर यादव की मौत ड्यूटी के दौरान हो गयी थी. इस घटना के विरोध में गिद्दी परियोजना में घंटों उत्पादन कार्य बाधित रहा था. प्रबंधन ने मृतक के पुत्र को तत्काल नियुक्ति पत्र दिया था. दुर्घटना का लाभ मृतक के आश्रित को दिया गया था. मृतक की पत्नी अब आशंका जाहिर कर रही है कि जयकुंवर यादव की हत्या साजिश के तहत की गयी है. साक्ष्य को छुपाने के लिए दुर्घटना का रूप दिया गया है. इससे कई प्रश्न उठ रहे हैं. बहरहाल, गिद्दी परियोजना में हुई दुर्घटना को लेकर खान सुरक्षा महानिदेशालय (डीजीएमएस) के पदाधिकारी गंभीरतापूर्वक इसकी जांच कर रहे हैं. गिद्दी के कई अधिकारियों व कर्मियों से डीएमएस व डीडीएमएस के पदाधिकारी पूछताछ कर चुके हैं. जयकुंवर यादव की मौत हुए एक माह बीत गये हैं, लेकिन अभी तक पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आयी है. पुलिस इसका इंतजार कर रही है. इसके बाद ही पुलिस जांच आगे बढ़ायेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है