पतरातू. लगातार हो रही बारिश से पतरातू डैम का जलस्तर बढ़ गया है. नलकारी नदी भी उफान पर है. बारिश की यही स्थिति रही, तो कभी भी डैम के फाटक खोले जा सकते हैं. पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के प्रबंधक ने एहतियातन जिला प्रशासन को पत्र भेज कर डैम की स्थिति से अवगत कराया है. डैम के आस-पास रहने वाले लोगों से सावधानी बरतने और डैम की ओर नहीं जाने की अपील की गयी है. पतरातू डैम का जलस्तर शुक्रवार की सुबह 1324 आरएल तक पहुंच चुका था. 1328 आरएल पर फाटक खोलने की तैयारी की जाती है. डैम से जुड़ने वाली नलकारी नदी भी उफान पर है. इससे डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है. उधर, बारिश से पतरातू क्षेत्र के कई हिस्सों में जल-जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पतरातू-रांची मुख्य सड़क मार्ग विशेष रूप से भगत सिंह चौक तालाब में तब्दील हो गया है. पीटीपीएस काली मंदिर के समीप पहाड़ी नाले व नलकारी नदी का जलस्तर भी बढ़ चुका है. शहीद चौक व रेलवे कॉलोनी की कई दुकानों, होटलों व घरों में पानी घुस गया है. दामोदर नद भी उफान पर है. पतरातू-रांची मुख्य मार्ग बावनधारा खटाल के समीप पेड़ गिरने से तीन बिजली के पोल गिर गये. कुछ घंटे के लिए मार्ग भी बाधित हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से पेड़ को काट कर हटाया गया. पोल गिरने से क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति भी बाधित हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है