:: पतरातू. लगातार हो रही बारिश के कारण पतरातू नलकारी डैम का जलस्तर तेजी से बढ़ने लगा है. इसे नियंत्रित करने के लिए मंगलवार को प्रशासन ने डैम के चार नंबर व पांच नंबर फाटक खोल दिया है. दोनों फाटकों से दो-दो इंच पानी की निकासी की जा रही है. अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल दोनों गेट से करीब 1452 क्यूसेक प्रति सेकेंड पानी छोड़ा जा रहा है. फाटक खोलने से पूर्व स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से पूरे क्षेत्र में माइक से लोगों को सतर्क किया. लोगों से डैम व नदी क्षेत्र में आवाजाही से बचने की अपील की गयी है. मालूम हो कि पिछले वर्ष 22 अगस्त को भी इसी तरह बारिश के चलते नलकारी डैम के तीन फाटक खोले गये थे. लगातार जलस्तर बढ़ते रहने के कारण बाद में एक-एक कर डैम के सभी आठ फाटक को खोलना पड़ा था. इस बार भी पानी के प्रवाह को देखते हुए जरूरत पड़ने पर अन्य फाटकों को खोला जा सकता है. फाटक खुलने के बाद इस नजारे को देखने के लिए स्थानीय लोग डैम पहुंचने लगे हैं. पानी के तेज बहाव का नजारा कैमरे में कैद कर रहे हैं. अधिकारियों ने लिया जायजा : फाटक खोले जाने के दौरान डैम परिसर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गयी थी. सीओ मनोज कुमार चौरसिया, पीटीपीएस शेष परिसंपत्ति के प्रशासनिक पदाधिकारी एसके पांडा, संपदा पदाधिकारी विवेक कुमार, बासल थाना प्रभारी समेत शेष परिसंपत्ति के कर्मचारी संजय कुमार, अजंता साहू, बीरबल विश्वकर्मा, टिकेश्वर महतो, पवन यादव, विनोद यादव मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है