पतरातू. पीवीयूएनएल के रशियन हॉस्टल सभागार में श्रमिकों की विधिक जानकारी को सशक्त बनाने के लिए श्रम कानून कार्यशाला का आयोजन हुआ. इसमें कानून विशेषज्ञ डॉ तन्मय पटनायक ने श्रम कानूनों पर प्रकाश डाला. कार्यशाला की शुरुआत पीवीयूएनएल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आरके सिंह, परियोजना प्रमुख अनुपम मुखर्जी व मानव संसाधन प्रमुख जियाउर रहमान ने की. डॉ पटनायक ने भारतीय संविदा अधिनियम, औद्योगिक विवाद अधिनियम, वेतन भुगतान अधिनियम सहित विभिन्न महत्वपूर्ण श्रम कानूनों की व्याख्या करते हुए प्रतिभागियों से संवाद स्थापित किया. बताया गया कि कार्यशाला का उद्देश्य कर्मचारियों, ठेका श्रमिकों व उनसे जुड़े अधिकारियों को विधिक प्रावधानों की जानकारी देकर कार्यस्थल पर बेहतर समन्वय व पारदर्शिता को बढ़ावा देना था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है