28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पतरातू की खूबसूरत वादियों को देखने उमड़े सैलानी

पतरातू की खूबसूरत वादियों को देखने उमड़े सैलानी

::::: 20 बीएचयू0004-पलानी झरने पर फोटो खिंचवाते स्पेनिश दंपती. विदेशी मेहमान भी हुए खूबसूरती पर फिदा. पतरातू. पतरातू की खूबसूरत वादियां हर किसी का मन मोह लेती है. बारिश से पतरातू घाटी का सौंदर्य निखर गया है. इसकी खूबसूरती देखते ही बन रही है. पतरातू डैम, पलानी झरना व लेक रिसॉर्ट पर सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है. खूबसूरत नजारों का आनंद लेने विदेशी मेहमान भी पहुंच रहे हैं. पतरातू डैम में इस समय पानी भरा हुआ है. पलानी झरने का प्रवाह भी तेज हो गया है. ये पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. हरे-भरे पेड़-पौधे, पहाड़, कलकल बहते झरने व ठंडी हवाओं के बीच लोग प्रकृति की गोद में खूबसूरत नजारों का आनंद ले रहे हैं. स्पेन के विदेशी पर्यटक दंपती ने शुक्रवार को पलानी झरने के पास पहुंच कर प्राकृतिक नजारे का आनंद लिया. उनके साथ कुछ स्थानीय बच्चे भी नजर आये. दंपती ने सभी के साथ तस्वीरें भी खिंचवायी. विदेशी मेहमानों ने पतरातू की वादियों व यहां के शांत माहौल की तारीफ की. कहा कि भारत भ्रमण के दौरान पतरातू घाटी का नाम सुना था. यहां आकर उसका अनुभव करना बेहद सुखद रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel