भुरकुंडा. झारखंड 10 वीं बोर्ड की परीक्षा में पावन क्रूस स्कूल, भुरकुंडा के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. परीक्षा में शामिल यहां के सभी 104 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से सफल हुए. स्कूल के चार विद्यार्थियों ने रामगढ़ जिला टॉप टेन की सूची में अपनी जगह बनायी है. नव्या कुमारी 94.6 प्रतिशत अंक के साथ जिले में तीसरा, आयशा परवीन 94.4 प्रतिशत अंक के साथ चौथा, जान्वी राज 93.8 प्रतिशत के साथ सातवां, अनुष्का कुमारी 93.6 प्रतिशत अंक के साथ आठवें स्थान पर रही. अंजलि कुमारी को 92.6, तौसिफ रजा को 92.2, रानी कुमारी को 90.8, वैष्णवी शर्मा को 90.6, प्रियांशी टुडू को 89.8, सुधनी कुमारी ने 89.8 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल का नाम रोशन किया है. प्राचार्या सिस्टर सुमंती टोप्पो ने बच्चों को सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि यह उत्कृष्ट परिणाम बच्चों व शिक्षकों की परिश्रम का फल है. सचिव अग्नेश बेक ने भी सफलता पर बच्चों व स्कूल परिवार को बधाई दी है. बच्चों की सफलता पर सुधीर प्रसाद, रेणु पॉल, मो कमरूद्दीन, आशा मिंज, रजनी डुंगडुंग, निर्मला, कंचन मिंज, संगीता गिद्ध, रजनी सिन्हा, मनीषा लकड़ा, सिस्टर संगीता, मानसी, आनंद टेटे, नेहा, सोसन लकड़ा, बासिल कुजूर, सेलेना खलखो, अमन कुजूर, पूजा सिंह, गायत्री, करुणा कांति, अलमा, सोनम, मारिया ने बधाई दी है. ::::नव्या इंजीनियर व आयशा बनना चाहती है डॉक्टर : जिले में तीसरा स्थान पाने वाली नव्या इंजीनियर बनना चाहती हैं. पटेल नगर निवासी विनोद कुमार व इंदु देवी की पुत्री नव्या की सफलता पर पूरा परिवार प्रसन्न है. नव्या को हिंदी में 95, अंग्रेजी में 99, गणित में 90, साइंस में 98, सोशल साइंस में 91 व संस्कृत में 88 अंक मिला है. नव्या सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षकों को देती हैं. इसी तरह सौंदा डी निवासी सीसीएल कर्मी सिराजुद्दीन व शबनम परवीन की पुत्री आयशा परवीन को जिले में चौथा स्थान मिला है. आयशा डॉक्टर बनना चाहती हैं. उसे हिंदी में 94, अंग्रेजी में 95, गणित में 93, साइंस में 94, सोशल साइंस में 96 व संस्कृत में 92 अंक मिला है. आयशा सफलता ने सफलता का श्रेय माता-पिता व शिक्षक रजनी सिन्हा व मो कमरूद्दीन को दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है