24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गोला की पीडीएस दुकान में चोरी, सेल रजिस्टर फाड़ा मिला

गोला की पीडीएस दुकान में चोरी, सेल रजिस्टर फाड़ा मिला

::::दुकान की कुछ दूरी पर पायी गयी वजन मशीन गोला. गोला थाना क्षेत्र के मुरुडीह स्थित मोतीलाल साव की जन वितरण प्रणाली दुकान में शुक्रवार की रात चोरों ने चावल, गेहूं व दाल की चोरी कर ली. वजन करने की मशीन भी चोर ले गये. मशीन को दुकान के समीप कुछ दूर पर फेंका हुआ पाया गया. चोरों ने सेल रजिस्टर को भी फाड़ दिया. दुकानदार ने गोला थाना में आवेदन दिया है. दुकानदार ने बताया कि चोर सीढ़ी के दरवाजे को तोड़ कर दुकान के अंदर घुसे. चोर चार पैकेट चावल, दो पैकेट गेहूं, 14 किलो चना दाल एवं वजन करने की मशीन लेकर सीढ़ी के रास्ते से ऊपर गये. चावल, गेहूं व दाल की बोरी को नीचे जमीन पर फेंक दिया. इसके बाद नीचे से सभी बोरी को ले गये. सुबह में दुकान पहुंचने पर इसकी जानकारी मिली. दुकान के आसपास खोजबीन करने पर दो पैकेट चावल एक व्यक्ति के शौचालय में मिले. उन्होंने दो पैकेट चावल नहीं मिलने की बात कही. उन्होंने बताया कि दुकान में कोई नहीं सोता है. दुकान के अगल-बगल रहने वाले मकान के लोग भी रात में कहीं बाहर गये थे. गंजेड़ियों पर चोरी का अनुमान : छत पर चिलम फेंका हुआ पाया गया. अनुमान लगाया जा रहा है कि चोरी की घटना को गांजा पीने वाले चोरों ने ही अंजाम दिया होगा. दो दिन पूर्व एक बीज दुकान का ताला तोड़ कर 12 हजार रुपये एवं उन्नत किस्म के एक पैकेट धान बोरी की चोरी हुई थी. संग्रामपुर पंचायत के मुखिया सीताराम मुंडा ने डीलर से चोरी की जानकारी ली. गौरतलब हो कि गुरुवार की रात में रोला गांव निवासी एक व्यवसायी के घर में परिवार के सदस्यों को बंधक बना कर नकद सहित 10 लाख की संपत्ति की डकैती हुई थी. थाना प्रभारी अभिषेक प्रताप ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel