रामगढ़. जिला परिषद के सदस्य डाड़ी के सर्वेश कुमार सिंह के नेतृत्व में रविवार को केंद्रीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि पिंडरा कोलियरी वर्ष 2018 से बंद है. सीटीओ के नहीं रहने से कोलियरी चालू नहीं हो सकती है. इसे सीसीएल प्रबंधन ने ठंडा बस्ता में डाल दिया है. इस कोलियरी के लिए प्रबंधन ने लगभग 270 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया है, लेकिन बहुत कम भूमि का ही उपयोग किया गया है. कोयला का ग्रेड काफी अच्छा है. प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री से जनहित में रोजगार हित में इसे चालू कराने की मांग की. मंत्री ने कहा कि इस पर सकारात्मक पहल की जायेगी. मौके पर मुखिया उमेश करमाली, दिनेश्वर प्रसाद साहू, उपेंद्र कुमार सिंह, सतीश सिंह, देवनंदन साहू, महावीर महतो मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है