7बीएचयू0011-पौधे बांटते क्लब के लोग, 0012-उपस्थित विद्यार्थी. भुरकुंडा. एला एंग्लाइज स्कूल भुरकुंडा में सोमवार को लायंस क्लब ने पर्यावरण दिवस पर बच्चों के बीच पौधे का वितरण किया. जिला 320 ए की जिला चेयरपर्सन पूनम आनंद, जीएलटी कॉर्डिनेटर एमजेएफ सुजीत कुमार, रांची क्लब एकलव्य ग्रेटर के सुनील वर्मा, भुरकुंडा क्लब के अध्यक्ष अशोक सिन्हा, सचिव अखिलेश शर्मा ने पौधे का वितरण किया. चेयरपर्सन पूनम आनंद ने कहा कि आज पृथ्वी का अस्तित्व खतरे में है. इस गर्म होती धरती को बचाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने व उसकी सुरक्षा करने की जरूरत है. अध्यक्ष अशोक सिन्हा ने कहा कि कहा कि पौधे हमारे बच्चों के समान हैं. ये भविष्य के रक्षक होते हैं. मौके पर राजेंद्र महतो, अंजू देवी, विजयंत कुमार, एमके मंजुल, मुमताज, कुमार अरविंद सिंह उपस्थित थे. तीन अगस्त को सावन महोत्सव मनायेगा साहू भवन ट्रस्ट फोटो फाइल 7आर-16- बैठक में शामिल ट्रस्ट के पदाधिकारी रामगढ़. साहू भवन ट्रस्ट की बैठक साहू धर्मशाला परिसर में रविवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष उपेंद्र प्रसाद गुप्ता ने की. बैठक में सावन महोत्सव मनाये जाने को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि महिलाओं द्वारा सावन माह के अंतिम सप्ताह में सावन महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. तीन अगस्त को महोत्सव मनाया जायेगा. ट्रस्ट ने सभी महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है. संचालन सचिव बलराम साहू ने किया. हड़ताल को लेकर की बैठक बरकाकाना. नौ जुलाई की आहूत हड़ताल को लेकर बारीडीह पंचायत के कडरू में भाकपा माले की बैठक हुई. बैठक में प्रखंड सचिव नरेश बड़ाइक ने कहा कि चार लेबर कोड के विरोध में नौ जुलाई को हड़ताल की घोषणा की गयी है. केंद्र सरकार मजदूरों को नुकसान पहुंचा कर पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाना चाहती है. मौके पर सोहन बेदिया, उमेश बेदिया, रामचरण मुंडा, भुवनेश्वर बेदिया, पवन बेदिया, जगन बेदिया आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है