जुबिली कॉलेज में भवन निर्माण में मांगी थी रंगदारी. प्रतिनिधि, रामगढ़/भुरकुंडा भुरकुंडा पुलिस ने शनिवार को पांडेय गिरोह के चार अपराधियों को भुरकुंडा बाजार में परेड कराया. अपराधियों के हाथों में हथकड़ी लगाये पुलिस की टीम इन्हें परेड कराते हुए बिरसा चौक तक ले गयी. उसके बाद सबको जेल भेज दिया गया. पकड़े गये अपराधियों में गिद्दी ए क्षेत्र के शुभम कुमार सिंह उर्फ बिट्टू उर्फ चुसनी, धरम करमाली, श्रवण कुमार व टेहराटांड़ गिद्दी बस्ती के श्रवण कुमार शामिल हैं. इन अपराधियों ने नौ व 12 जुलाई को जुबिली कॉलेज में भवन निर्माण का काम करा रहे ठेकेदार से रंगदारी मांगी थी. इन्होंने साइट पर पहुंच कर मुंशी को धमकाते हुए काम बंद करा दिया था. इन अपराधियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, दो कारतूस, दो बाइक व एक मोबाइल फोन बरामद किया है. शनिवार को एसपी कार्यालय में प्रेस एसपी अजय कुमार ने पत्रकारों को बताया कि उक्त वारदात को पांडेय गिरोह के ओमप्रकाश साव के कहने पर अंजाम दिया गया था. इसके बाद ये लोग पुन: जुबिली कॉलेज क्षेत्र में घटना को अंजाम देने के लिए रेकी कर रहे थे. गुप्त सूचना मिलने के बाद एसडीपीओ गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने छापामारी अभियान चलाकर सबको पकड़ा. एसपी ने बताया कि शुभम के खिलाफ गिद्दी व भुरकुंडा थाना में पूर्व से आर्म्स एक्ट, पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में मामला दर्ज है. छापामारी टीम में इंस्पेक्टर सत्येंद्र कुमार, भुरकुंडा थाना प्रभारी निर्भय कुमार, पतरातू प्रभारी शिवलाल कुमार गुप्ता, बरकाकाना प्रभारी उमाशंकर वर्मा, एसआइ कुणाल कुमार शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है