रामगढ़. मारवाड़ी युवा मंच, रामगढ़ कैंट शाखा व चेतना शाखा ने मंगलवार को पौधरोपण कार्यक्रम किया. स्थानीय गोशाला परिसर में 500 विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाये गये. इसमें श्रीकृष्ण विद्या मंदिर, विद्यालय के छात्र-छात्रा व शिक्षकों ने भी भागीदारी निभायी. विद्यालय के बच्चों ने पौधों को लगा कर पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया.शिक्षकों ने बच्चों को प्रकृति के महत्व पर जागरूक किया. मारवाड़ी युवा मंच व चेतना शाखा के सभी पदाधिकारियों व सदस्यों ने इस आयोजन में उत्साहपूर्वक भाग लिया. शाखा अध्यक्ष व सचिव ने कहा कि सभी सदस्यों ने न केवल पौधरोपण में योगदान दिया है, बल्कि आगे चलकर उनकी देखरेख की जिम्मेदारी भी ली है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है