गिद्दी (हजारीबाग). बिंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता उर्फ सेठ जी की मौत शुक्रवार को हजारीबाग सदर अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी. परिजनों ने पहले इंकार कर दिया, लेकिन बाद में पुलिस के दबाव में अंतिम संस्कार के लिए हजारीबाग गये. गिद्दी सी में बिंदेश्वरी प्रसाद गुप्ता की पहचान 80 व 90 के दशक में जाने माने सेठ जी के रूप में होती थी. उन्होंने अपने बच्चों के लिए बहुत कुछ किया. समय बदलने पर वह आर्थिक रूप से कमजोर हो गये. किसी तरह उन्होंने तीन बच्चियों व एक बच्चे की शादी करायी. आर्थिक रूप से वह काफी टूट गये थे. पिछले कुछ वर्षों से रामगढ़ की एक दुकान में काम कर रहे थे. उनका काम बंद हो गया. इसके बाद किसी पारिवारिक कारणों से वह पिछले एक साल से हजारीबाग स्थित ओल्ड एज होम में रह रहे थे. उनकी तबीयत कुछ दिन पहले बिगड़ गयी थी. उनका इलाज हजारीबाग सदर अस्पताल में चल रहा था. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. समाजसेवी नीरज कुमार ने इस घटना की सूचना पुलिस व कुछ लोगों को दी. पुलिस के समझाने पर परिजनों ने उनका अंतिम संस्कार कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है